रिसाली- 3 जून यानी आज सुबह अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस पर रिसाली दशहरा मैदान में जागरुकता रैली निकली गई. अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस के अवसर पर एमआईसी सदस्य अनूप डे के द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस जागरूकता रैली में क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू साइकिल रैली में शामिल होकर जनता को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता संदेश दिया. विधायक के साथ बुजुर्गों के साथ युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर अंतराष्ट्रीय साइकिल दिवस में हिस्सा लिया.

श्री साहू ने कहा कि इस अवसर पर में लोगों से निवेदन करूंगा कि जीवन में जितना आगे बढ़ना है बढ़ें, लेकिन साइकिल अवश्य चलाएं. साइकिल से दूरी न बनाएं क्योंकि साइकिल चलाने से कई फायदे हैं. एक तो पर्यावरण के लिए फायदा होता है दूसरे छोटे-छोटे कामों के लिए नजदीक तक जाने में भी हम लोग बाईक या कार का उपयोग करते हैं जिससे पेट्रोल, डीजल, ईंधन भी खर्च होता है, वाहनों से धुआं निकलने से पर्यावरण को भी नुकसान होता है. इसलिए लोग पैदल चलें, योग भी करें लेकिन साइकिल का प्रयोग भी जीवन में करते रहें क्योंकि स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी साइकिल चलाना बेहतर है.

रिसाली नगर निगम के एमआईसी सदस्य अनूप डे ने बताया कि आज विश्व साइकिल दिवस पर दशहरा मैदान रिसाली में सुबह 7 बजे साइकिल यात्रा निकाल कर लोगों को साइकिल का प्रयोग करने जागरुक किया गया. मंत्री ताम्रध्वज साहू भी इस आयोजन में शामिल हुए और दशहरा मैदान से डीपीएस चौक होते हुए वापस दशहरा मैदान तक सभी ने साइकिल चलाया. कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया और भिलाईवासियों से अपील की गई कि स्वास्थ्य और पर्यावरण को दुरुस्त रखने साइकिल का जरूर उपयोग जीवन में जरूर करें.

इस साइकिल रैली में शहर सरकार के समस्त जनप्रतिनिधि एल्डरमैन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य बच्चे बड़े महिलाएं बुजुर्ग सभी शामिल हुए.
