
Agniveer Result 2023 : भारतीय सेना ने अग्निवीर का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.
अग्निवीर कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को शुरू और 26 अप्रैल को खत्म हुई थी. अग्निवीर भर्ती के तहत पहली बार महिला मिलिट्री पुलिस के लिए आवेदन मांगा गया था. वाराणसी सहित पूर्वांचल के 12 जिलों से 682 बेटियों ने आवेदन पत्र भरा था. इनमें से 240 बेटियों ने बाजी मारी है.
सेना भर्ती के वाराणसी कार्यालय ने अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 17 से 26 अप्रैल के बीच कराई थी. इसके लिए वाराणसी में 11 और गोरखपुर में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. चंदौली, गाजीपुर, गोरखपुर, बलिया, जौनपुर, मऊ सहित अन्य जिलों के 43,908 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. अब परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. जल्द ही अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए बुलाया जाएगा.