
दुर्ग : प्रदेश में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार कई बड़े कदम उठा रही हैं. खेल के साथ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें संसाधन मुहैय्या कराने पर भी भूपेश सरकार गंभीर नजर आ रही हैं. शासन के इन्ही प्रयासों का परिणाम भी सामने आने लगा हैं.
दरअसल दुर्ग जिले के खिलाड़ी इस बार खेलो इण्डिया में हिंसा लेने उत्तर प्रदेश जायेंगे. ये सभी स्टूडेंट खिलाड़ी हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. खेलो इण्डिया में शामिल होने 12 खिलाड़ी उत्तर प्रदेश रवाना होंगे. इन सभी का चयन अखिल भारतीय ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर हुआ था.
बता दे की खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आनलाइन उद्घाटन करेंगे. 25 मई को उद्घाटन समारोह में वह बतौर मुख्य अतिथि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और 200 विश्वविद्यालयों से आ रहे 4,700 खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे. बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में समारोह आयोजित किया जाएगा. खेलों का आयोजन लखनऊ के अलावा गोरखपुर, वाराणसी व नोएडा में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.