दुर्ग : पुरी से चलने वाली दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में दो बार आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गई. शनिवार शाम साढ़े 7 बजे डिस्क ब्रेक जाम होने के कारण AC कोच के नीचे आग लगने से अफरातफरी मच गई. सभी यात्रियों के नीचे उतरने के बाद आग को बुझाया गया.

आग बुझने के बाद ट्रेन दोबारा चलने लगी तो 4 किलोमीटर के बाद इसमें फिर से आग लग गई, जिसके चलते एक बार फिर यात्रियों में भगदड़ मच गई. आग लगने से घबराए यात्री ट्रेन के नीचे उतर गए. इस दौरान कई लोगों को चोट भी लगी है. दूसरी बार ट्रेन स्टेशन से काफी दूर जंगल के इलाके में रुकी. इस बीच यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतरने में भी परेशानी हुई.
