कोरबा : एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में आधी रात उस वक्त सनसनी फैल गई. जब केबल चोरी करने खदान के भीतर घुसे चोरों पर सुरक्षाकर्मियों ने गोली चला दी. फायरिंग के बाद मौके पर काम कर रहे ग्रामीणों ने काम बंद कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.

एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में एक बार फिर से गोली चलने की घटना ने सनसनी फैला दी है. हालांकि, पुलिस ने गोलीकांड की घटना से इनकार कर दिया है, लेकिन ग्रामीणों ने सुरक्षा एजेंसी त्रिपुरा रायफल्स द्वारा गोली चलाने की बात कही है. बताया जा रहा है कि आधी रात खदान में कुछ चोर केबल की चोरी करने पहुंचे हुए थे जिन पर गोली चला दी गई. खदान में गोली चलने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. फायरिंग के बाद ग्रामीणों ने काम बंद कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कुसमुंडा थाना और सर्वमंगला पुलिस चौकी के प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए.
कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्णा वर्मा घटना की सूचना पर मौके पर पहुचे गया जहां नीलकंठ कंपनी और त्रिपुरा राइफल्स के बीच झड़प की सूचना मिली थी जहां पुलिस मौके पर पहुंची जांच कार्रवाई में जुटी हुई है. खदान में गोली चलने की घटना अभी सामने नहीं आई है फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
