राहुल गौतम-राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले में हो रही लगातार दुपहिया वाहनों की चोरी को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अभिषेक मीना के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन मे दुपहिया वाहन चोर गिरोह के पतासाजी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया.

उक्त टीम द्वारा काफी लगन व मेहनत करते हुए मोटर सायकल चोर गिरोह की पतासाजी हेतु विगत 01 महीने से लगातार राजनांदगांव शहर सहित आसपास के क्षेेत्रो में लगे लगभग सभी कैमरो का फुटेज खंगाला गया एवं संदेहियों को चिन्हित कर लगातार नजर रखा गया. पतासाजी के दौरान दिनांक 12.05.2023 को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं मुखबीर की सूचना पर आरोपी अशोक साहू पिता कामता प्रसाद साहू उम्र 28 साल निवासी चारभाठा थाना घुमका जिला राजनांदगांव को घेराबंदी कर पकडें एवं हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अशोक साहू ने बताया कि 3-4 साल पूर्व गांव के महिला समूह व बंधक बैंक से करीब 5,00,000 रू कर्ज लिया था.
महिला समूह व बंधक बैंक द्वारा कर्ज पटाने के लिए तगादा करने पर मेरे पास पर्याप्त रकम नही होने के कारण कर्ज पटाने के लिए माह फरवरी 2023 से दो पहिया वाहन को चोरी कर मोटर सायकल को कम कीमत में बिक्री करता था. आरोपी द्वारा मुनिस्पल स्कूल ग्राउण्ड के पास दिनांक 10.05.2023 को 01 एक्टीवा स्कूटी, दिनांक 04.05.2023 को उज्जिवन बैंक के पार्किंग के पास 01 हीरो एचएफ डिलक्स, दिनांक 02.02.2023 को मयूर पख होटल के सामने एचडीएफसी बैंक के पास खडी 01 मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पलेंडर, जय स्तम्भ चौक राजनांदगांव से 01 हीरो एचएफ डिलक्स व 01 हीरो होण्डा प्लेजर स्कुटी एवं डोगरगढ, खैरागढ सहित दुर्ग शहर से कुल 24 नग मोटर सायकिलो को चोरी कर मोटर सायकल खरीदने वाले पवन नेताम पिता रामकिशुन नेताम उम्र 23 साल निवासी ग्राम चिचका थाना गातापार जंगल जिला के.सी.जी को कम कीमत पर 7 नग मोटर सायककल 70,000 रू में, टिकेश्वर साहू पिता मनेाहर साहू उम्र 23 साल निवासी चारभाठा थाना घुमका जिला राजनांदगांव को 02 नग मोटर सायकल 20,000 रू में, खुमान यदु पिता अरूण यदु उम्र 25 साल निवासी चारभाठा थाना घुमका जिला राजनांदगांव को 04 नग मोटर सायकल 40,000 रू में एवं राजदीप साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 32 साल निवासी हसदा पुलिस चौकी बोरी जिला दुर्ग को 04 नग मोटरसायकल 40,000 रू में बेचा हूं.
इस प्रकार 17 नग मोटर सायकल को कम कीमत पर बेचा हूं तथा 07 नग मोटर सायकल को चोरी कर अपने पास राजनांदगांव के रेल्वे स्टेशन के मोटर सायकल स्टैण्ड में खडी कर बिक्री करने ग्राहक तलाश करना बताया. पवन नेताम, खुमान यदु, टिकेश्वर साहू, राजदीप साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अशोक साहू से कम कीमत पर मोटर सायकल को खरीदना स्वीकार कियें.
उपरोक्त पांचो आरोपियों से 05 नग स्कुटी एवं 19 नग मोटर सायकल कुल 24 नग दुपहिया वाहन जुमला कीमती 10,80,000 रू को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया. जिसमें से 03 मोटर सायकल थाना कोतवाली के अपराध क्रं 225/23, 337/23, 340/23 धारा 379 भादवि से संबंधित होने पर उक्त तीनो प्रकरण में वजाप्ता शुमार किया गया एवं 21 नग मोटर सायकल को धारा 41(1+4) जा0फौ0/379, 411 भादवि0 में जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 13.05.2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड हासिल किया गया, एवं धारा 41(1+4) जा0फौ0/379, 411 भादवि0 में जप्त 21 वाहनों के वाहन स्वामियों से सम्पर्क किया जा रहा है.
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह राजपुत, सउनि उदय सिंह चंदेल, सउनि अनिल यादव, सउनि भैययालाल सिन्हा, प्र0आर0 जी सीरिल, प्र0आर0 भुपेन्द्र देशमुख, प्र0आर0 संदीप चैहान.,आर0 रामखिलावन सिन्हा, आर0 अविनाश झा, आर0 प्रख्यात जैन, आर0 कुश बघेल, आर0 रूपेन्द्र वर्मा एवं आर0 कमलेश बंजारे व थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.
