दुर्ग : दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड में एक बस से 21 किलो 700 ग्राम सोना जब्त कर लिया, जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सात पैकेटों में भरकर इस सोने को कूरियर के माध्यम से दुर्ग बस स्टैंड से अन्य राज्यों में ले जाया जा रहा था. सोने के दस्तावेज सही पाए जाने पर पुलिस द्वारा उसे छोड़ दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, इन पैकेटों में 13 करोड़ रुपयों का 21 किलो सोना सराफा व्यवसायियों के द्वारा भेजा जा रहा था. पुलिस ने इसके बाद सराफा व्यवसायियों को बुलाकर पूछताछ की. उनसे सोने से जुड़े दस्तावेज मांगे, जो सही निकले. जिसके बाद पुलिस ने सोने का नापतौल कराया गया. और उसके बाद जब्त किए गए सोने को व्यवसायियों के हवाले कर दिया गया. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर शहर में दिन भर चर्चा चलती रही.
