भिलाई शहर विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा है कि हर तरफ से निराश भाजपा अब ईडी को हथियार बनाकर राजनीति कर रही है. ईडी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. अब तो गली-मोहल्लों तक में छापेमारी हो रही है. अभी छापा चल ही रहा होता है और ईडी के प्रवक्ता का बयान भी आने लगता है. हर बात भाजपा को ईडी से ज्यादा पता होती है. इसी से साफ हो जाता है कि ईडी भाजपा के इशारे पर काम कर रही है.
प्रदेश में ईडी की लगातार छापेमारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कायदे से छापे से पूर्व ईडी को सेक्शन- 5 के तहत नोटिस देना होता है. पर यहां तो ईडी का छापा पड़ने वाला है, इसकी जानकारी भाजपा नेताओं के ट्विटर हैंडल से मिलती है. इसके बाद नोटिस आता है. भाजपा का सोशल मीडिया सेल सक्रिय हो जाता है. छापे में कुछ मिले या न मिले, करोड़ों रुपए के दस्तावेजों की खबरें आने लगती है.
खुद अपना मामला स्पष्ट करते हुए युवा विधायक ने कहा कि जब उनके यहां छापा मारा गया तो उन्होंने उसकी वीडियो रिकार्डिंग करके सुरक्षित रख लिया. उनके पास जो कुछ भी है वह सबके सामने है. हाउसिंग बोर्ड में एक मकान है, जिसे 2011 में उनकी माता ने बैंक से कर्ज लेकर खरीदा था. उस समय मकान की कीमत 13 लाख रुपए थी. ढाई लाख रुपए जमा कराकर पंजाब नेशनल बैंक से बाकी की रकम ऋण के रूप में हासिल की गई थी. यह हाउस लोन 2020 में जाकर क्लीयर हुआ. इस प्रापर्टी की कीमत आज 22 लाख रुपए के करीब है. यादव ने बताया कि उनके बैंक खाते में उनकी विधायकी का मानदेय जमा पड़ा है. यह राशि 8 लाख, 19 हजार, 760 रुपए है जिसे बैंक ने होल्ड कर रखा है. और उधर भाजपा का आईटी सेल चिल्ला चिल्ला कर कह रहा है कि उनके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है.
यादव ने कहा कि भाजपा का एक प्रमुख नेता छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से आतंकित है. भूपेश बघेल सरकार ने चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की. इन कंपनियों को पिछली भाजपा सरकार ने खूब प्रमोट किया था. पिता-पुत्र जगह जगह जाकर इसके नए दफ्तर खुलवाते थे. भूपेश सरकार ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. गिरफ्तारियां हुईं. संपत्ति जब्त हुई और लोगों को उनके पैसे भी लौटाए गए. अभी भी लोगों के पैसे लौटाए जा रहे हैं. इस कार्यवाही से भाजपा में खलबली मची हुई है जिसे छिपाने के लिए कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. इन छापों को लेकर मनगढ़ंत और भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं.
विधायक ने कहा कि देश भर में ईडी ने जितने भी छापे मारे हैं, उनमें से 90 प्रतिशत छापे विपक्षियों के यहां मारे गए हैं. बंगाल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में तो सरकार गिराने की हर संभव कोशिशें की गई. उनके खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है. देर सबेरे सच्चाई सामने आकर रहेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह की कार्यवाही से वो डरने वाले नहीं है. भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.