कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. कर्नाटक चुनाव रुझानों में कांग्रेस बड़ी बढ़त बनाते हुए कर्नाटक में सरकार बनती दिख रही है. कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों पर रुझान आ गए हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझानों में कर्नाटक में बीते 38 सालों का ट्रेंड बदलता नहीं दिख रहा है. रुझानों में कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बनाते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस 119 सीटें और भाजपा 75 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा सरकार के कई कैबिनेट मंत्री पीछे चल रहे हैं. बेंगलुरु में भी भाजपा पिछड़ गई है. वहीं, जेडीएस केवल 25 सीटों पर आगे है. राज्यभर के 36 केंद्रों में मतगणना से रुझान आ गए हैं, चुनाव अधिकारियों को परिणाम के बारे में एक स्पष्ट तस्वीर दोपहर तक सामने आने की उम्मीद है.