
आदिपुरुष : प्रभास और कृति सेनन स्टारर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. कई विवादों का सामना कर चुकी इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच मेकर्स ने आज “आदिपुरुष” का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है जिसे काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेलर को टी-सीरीज़ के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज़ किया गया है. आदिपुरुष का ये ट्रेलर बेहद दमदार है. लॉन्च होने के 5 मिनट के भीतर ही ट्रेलर को लाखों व्यूज मिल गए.
‘आदिपुरुष’ कब होगी रिलीज
बता दें कि ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को पहले टीज़र में वीएफएक्स और सीजीआई के लिए फैंस द्वारा काफी ट्रोल किया गया था. बाद में मेकर्स ने अनाउंस किया कि वे फिल्म के सीन्स पर काम कर रहे थे इसलिए ट्रेलर और फिल्म की रिलीज में देरी हुई है. ये फिल्म अब 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.