नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और वालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी कन्फर्म हो गई है और जल्द ही परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. इसके पहले 13 मई को सगाई होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये सगाई बेहद प्राइवेट और दिल्ली में होगी और इसके लिए 150 करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है.

हालांकि शादी कब होगी इसकी जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा लंबे समय से एक दूसरे को जानते है दोनों ने साथ में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में साथ पढ़ाई की थी. उन्हें पिछले दिनों मुंबई एयरपोर्ट और वहीं के एक रेस्तरां में साथ देखा गया था. आप सांसद संजीव अरोड़ा ने पिछले महीने कहा था कि दोनों जल्द शादी कर रहे हैं. वहीं सगाई की डेट ने सभी खबरों पर विराम लगा दिया है.
