
विश्व थैलेसीमिया दिवस पर सोमवार को रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के मेडिसीन विभाग में पीजी छात्रों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ. डी.पी. लकड़ा, डॉ. आर.एल. खरे, डॉ. वाई. मल्होत्रा, डॉ. हिमेश्वरी और डॉ. नेमेश ने मरीजों और उनके परिजनों को थैलेसीमिया रोग के बारे में बताया. उन्होंने इसके आनुवांशिक परीक्षण, रोकथाम, सावधानियों, परामर्श और प्रबंधन के महत्व के बारे में जानकारी दी. जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञों ने थैलेसीमिया के बारे में रोगियों के सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान भी किया.