रायपुर : रायपुर में एक ट्रेन और ट्रैक्टर की टक्कर से हादसा हो गया. मालगाड़ी उसी पटरी पर आ गई जिस पटरी पर पहले से ट्रैक्टर मौजूद था. इस हादसे के बाद अब रेलवे के कर्मचारी ट्रैक्टर को हटाने का काम कर रहे हैं. यह हादसा रायपुर के फाफाडीह इलाके से गुजरने वाली वॉल्टेयर लाइन पर हुआ.

दरअसल रायपुर स्टेशन के आस-पास पटरियों पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है. जिस ट्रैक्टर से ट्रेन टकराई वह दरअसल रेलवे के काम पर ही लगा हुआ था. इस ट्रैक्टर के पहिए बदलकर इसे ट्रैक पर चलाने का काम किया जा रहा था. जिस ट्रैक पर ट्रैक्टर था वही मालगाड़ी आ गई और इस वजह से दोनों की टक्कर हो गई. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
