
कांकेर : कांकेर पुलिस ने महिला से शादी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कांकेर नगर की जवाहर वार्ड की रहने वाली जागृति साहू ने अपने विवाह के लिए बायोडाटा सामाजिक व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया था.
आरोपी ने महिला को व्हाट्सएप पर फर्जी बायोडाटा भेजा. जिसमें आरोपी ने अपना नाम आदित्य कुमार निवासी रायपुर और अपना वर्क प्रोफाइल सहायक ग्रेड 2 स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय रायपुर बताया था. उस बायोडाटा में आरोपी ने इंटरनेट से डाउनलोड किया हुआ किसी मॉडल का फोटो लगाकर भेजा था. महिला को उसका बायोडाटा ठीक लगा. जिसके बाद महिला फोन से आरोपी से बात करने लगी. आरोपी ने महिला को झांसे में लेकर उससे 6 लाख रुपये ठग लिये. जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.