
छत्तीसगढ़ के राजस्व पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने वाले हैं. बीते दिनों राजस्व विभाग के सचिव और रायपुर कलेक्टर को पटवारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था. वहीं अब मांगे पूरी नहीं होने पर अब प्रदेशभर के पटवारियों ने 15 मई से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. पटवारी संघ ने ज्ञापन में पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने, अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता, वेतन बढाने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति करने, स्टेशनरी भत्ता, मुख्यालय निवास की बाध्यता खत्म करने, बिना विभागीय जांच के FIR दर्ज न करने की मांग की थी.