
बालोद : बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत साल्हेटोला गांव में एक व्यक्ति की कूलर को छूने से मौत हो गई. प्लग लगाने के दौरान कूलर में करंट दौड़ गया, इस बीच युवक ने कूलर को छू लिया तो करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई. उसे नहीं पता था कि ठंडी हवा की चाहत उसे मौत तक ले जाएगी.
बालोद जिले के साल्हेटोला गांव के रहने वाले 33 साल के मनीराम गोंड़ चिलचिलाती गर्मी को देख कूलर चालू करने लगा. कूलर चालू होने के बाद कूलर के सभी हिस्सों में करंट दौड़ गया, जिसे छूने से उसे करंट लग गया. आनन फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और युवक की मौत हो गई.