भिलाई. जरूरतमंद राहगीर को पानी पिला दिया जाए तो इससे बड़ी सेवा कोई और नहीं हो सकता और साथ ही प्रकृति की आबोहवा को भी शुद्ध करने का काम हो तो इससे पुण्य का काम और कोई नहीं हो सकता. लोगों की सेवा व प्रकृति की रक्षा में भिलाई के पर्यावरण मित्र मंडल ने अपना तन-मन और धन लगा दिया है. पर्यावरण मित्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद पांडेय व संरक्षक बालूराम वर्मा के मार्गदर्शन में धर्मार्थ प्याऊ घर निर्माण व 2000 बेल के पौधे लोगों को वितरित किया गया. बालूराम वर्मा ने बताया कि जयंती स्टेडियम में हो रहे शिव महापुराण के कार्यक्रम में हजारो श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर से आए थे. जो कई दिक्कतों का सामना भी कर रहे थे. श्रद्धालुओं की सेवा के लिए ग्लोबल चौक, ऑफिसर एसोसिएशन ऑफिस के सामने, भिलाई निवास तथा टेनिस कोर्ट के पास चार जगहों पर धर्मार्थ प्याऊ घर खोला गया था. जिसके माध्यम से राहगीरों को शुद्ध जल के साथ-साथ फल व बिस्किट का वितरण किया गया. इस पुनीत कार्य को पर्यावरण मित्र मंडल से जुड़े सभी सदस्य, बीएसपी के पावर प्लांट वन के मनोज चौबे, एचके साहू, संजय अग्रवाल, जाकिर हुसैन, संजय निखार, बीएसपी के इलेक्ट्रिकल विभाग से अनिल चौहान, पीएस सिदार, शंकर ड्राइवर एक सप्ताह तक निस्वार्थ करते रहे.

उन्होंने बताया कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 2000 बेल के पौधे वितरित किये गये. पौधों के वितरण में दुर्ग वन मंडलाधिकारी शशि कुमार साहब का विशेष सहयोग रहा. पर्यावरण संरक्षण से जुड़े वृक्ष मित्र दुर्ग, पर्यावरण संदेश भिलाई, ऑक्सीजन समूह दुर्ग, मिशन 100 करोड़ पौधारोपण भिलाई, संयुक्त तिरंगा संगठन भिलाई, स्वच्छता अभियान भिलाई आदि सहयोगी संस्थाओं का भी योगदान रहा. पर्यावरण मित्रों में डीपी चौधरी, सियाराम कश्यप, एसके सेन, विशाल सेन, कैलाश जोशी, जीपी तिवारी, लखनलाल, हरीश साहू, सुधीर खिचड़िया ,प्रेमलाल साहू, देवेश साहू, रमेश भारती, देशबंधु शर्मा, अंजू त्रिपाठी, मनोज ठाकरे, मुकेश पांडे, पीलाराम वर्मा, सुभाष दास, योगेश साहू, जे. अनुराधा, लोकेंद्र, तारकेश्वरी वर्मा, केके राव, दिव्या शर्मा, प्रशांत क्षीरसागर, टेकराम देवांगन, कृष्ण कुमार वाधवा, मारुति शंकर ने पूरा मनोयोग से लोगों की सेवा में सहयोग किये.
