
डर्मोइड सिस्ट का किया गया सफलतापूर्वक सर्जरी
दुर्ग –जिला चिकित्सालय दुर्ग को मिली एक और बड़ी उपलब्धि. जिला चिकित्सालय दुर्ग में डर्मोइड सिस्ट का सर्जरी की सुविधा उपलब्ध नही होने के कारण मरीजों को मेडिकल कालेज रायपुर रिफर किया जाता था. किन्तु अब ये सर्जरी सुविधा आरंभ हो जाने से दूर दराज से आने वाले मरीजों को इसकी सुविधा मिल पाएगी. डर्मोइड सिस्ट में व्यक्ति के आंख में सूजन, दर्द एवं धुंधला दिखाई देने की समस्या होती है.
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार डर्मोइड सिस्ट का जिला चिकित्सालय दुर्ग के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एवं उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक सर्जरी किया गया. विगत दिवस ग्रमा गातापार निवासी चंद्रहास उम्र 9 साल अपनी आंखों की समस्या को लेकर जिला चिकित्सालय दुर्ग में नेत्र रोग विभाग में ईलाज के लिए आया. नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा चंद्रहास के आंखों का चेकअप करने के दौरान पता चला कि उनके आंखों में डर्मोइड सिस्ट की परेशानी है. नेत्र रोग विशेेषज्ञ द्वारा उपचार हेतु उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना जैफ एवं उनकी टीम द्वारा डर्मोइड सिस्ट का सफल सर्जरी किया गया.