
दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. थाना अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों ने DRG की टीम पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में 11 जवान शहीद हो गए हैं. 6-7 जवानों के घायल होने की भी सूचना है. शहीद हुए जवानों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर है. ब्लास्ट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को फिस्फोट करके उड़ा दिया है. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर के पालनार मार्ग में यह ब्लास्ट किया है.
बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इस सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर गए थे. तलाशी अभियान के बाद सभी जवान वापस लौट रहे थे, तभी माओवादियों ने आईडी विस्फोट कर दिया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली हमले पर दुख जताया
दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. भूपेश बघेल ने घटना पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नक्सलियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा और नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हमें यह जानकारी मिली है और यह दुखद है. जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.