
आज भेंट-मुलाकात रायपुर ग्रामीण विधानसभा में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम आखरी चरण में है. सभी वर्गों के विकास के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं. हमने जो योजनाएं बनाई हैं, उसका कितना क्रियान्वयन हुआ है यह पता लगाने आये हैं. मुख्यमंत्री ने पूछा कि कर्ज किसका-किसका माफ हुआ, इस पर सभी किसानों ने हाथ उठाकर हां मैं उत्तर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की ऋण माफी हुई है, किसानों के खाते में पैसे आए. हमने किसानों और मजदूरों को काम दिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के बीच पूछा किनका राशन कार्ड नहीं बना है, इस पर देवांतीन साहू ने राशनकार्ड बनाने का आग्रह किया. इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सर्वे सूची में नाम होने पर कार्ड बनाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वे सूची में नाम होने पर बीपीएल कार्ड बनाया जायेगा.
कुंती द्वारा राशन देने में अनियमितता की शिकायत की गई, इन पर मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राशन दुकान संचालक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने राशन दुकान के सामने शेड बनाने के लिए निर्देशित किया ताकि राशन के लिए कतार में लगे लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े.