
नई दिल्ली : कोरोना के मामलो में गिरावट देखी गई हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,660 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही अब देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 63,380 पहुंच गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में रिकवरी दर 98.67 फीसदी दर्ज की गई. राहत की बात यह है कि कल के मुकाबले आज नए मामलों में मामूली गिरावट आई है. कल सोमवार (24 अप्रैल) को 7, 178 नए मामले दर्ज किए गए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9,213 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, अब तक कुल 4,43,11078 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. इसी के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 5,31,369 हो गया है. डेली पॉजिटिविटी दर 6.17 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5.29 फीसदी है. बात करें मृत्यु दर की तो वह 1.18 फीसदी दर्ज किया गया है.
दिल्ली-केरल में स्थिति गंभीर
देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले अब भी डराने वाले हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 689 नए केस सामने आए हैं. तीन लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गवाई है. जबकि संक्रमण दर 29.42 प्रतिशत रही. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,34,061 हो गई और तीन मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,600 हो गई है. केरल में कोरोना का कहर जारी है. यहां पिछले 24 घंटे में केरल में नौ लोगों की जान गई है.