
भिलाई : भिलाई में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में एक महिला के गले से सोने की चेन पार होने का मामला सामने आया है. आयोजन से दो दिन पहले 23 अप्रैल की शाम को यहां हजारों की संख्या में महिलाओं को बुलाकर कलश यात्रा निकाली गई थी. जब महिलाओं को आयोजन स्थल पर इकट्ठा किया गया तो भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने महिला के गले से चेन पार कर दी. भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक हाउसिंह बोर्ड कालीबाड़ी मंदिर के पास एमआईजी 2/2273 में रहने वाली मंजू शर्मा पति रणजीत शर्मा (54 साल) ने चेन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को भिलाई में आयोजित शिव महापुराण कथा को लेकर कलश यात्रा का कार्यक्रम था. वो उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई हुई थी.
आयोजकों द्वारा सभी महिलाओं को जयंति स्टेडियम स्थित पंडाल में बुलाया गया गया था. वहीं पर सभी महिलाओं को कलश दिए जा रहे थे. शाम करीबन 7 बजे वहां बेरीकेट्स बंद होने की वजह से भीड़ अधिक हो गई थी. इसी भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने मंजू शर्मा के गले से 27.740 ग्राम की सोने की चेन चोरी कर लिया. महिला की शिकायत के बाद तुरंत दुर्ग एसपी आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम को अलर्ट किया. टीम के सभी अधिकारी और पुलिस कर्मी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि वो मामले का पतला लगा रही है. जल्द ही आरोपी का पता चल जाएगा.