
बच्चों के शुद्ध व ठंडा पानी पीने तिलेश्वर सिन्हा ने वाटर कूलर देने घोषणा की
राहुल गौतम-उपरवाह- शा.पूर्व माध्यमिक शाला खैरझिटी में कक्षा छठवी, सातवी एवं आठवी कि परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. अतिथि सरपंच प्रतिनिधि जगतराम देवांगन, कीर्तन सिन्हा, भाजपा नेता तिलेश्वर सिन्हा, नेतराम सिन्हा, लेखराम सिन्हा, पुराण सिन्हा, खिलेश्वर पटेल के द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले बच्चों को रिजल्ट देकर सम्मानित किया गया. मुख्यातिथि सरपंच प्रतिनिधि देवांगन ने कहा कि मिडिल स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ सभी का रिजल्ट अच्छा है, आगे भी अच्छे नंबर लाये. युवा नेता तिलेश्वर सिन्हा ने कहा कि बच्चे सालभर मेहनत कर अच्छा रिजल्ट लाए है. बच्चे स्कूल गांव व अपने माता- पिता का नाम रोशन करे व आगे इसी तरह मेहनत करते रहे और भविष्य में इसे अच्छा रिजल्ट लाए. युवा नेता तिलेश्वर सिन्हा ने जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर से बात कर मिडिल स्कूल में बच्चों के शुद्ध व ठंडा पानी पिने तिलेश्वर सिन्हा ने वाटर कूलर देने घोषणा की.
स्कूल के प्राचार्य अंजू चौहान, शिक्षक हीरालाल साहू, ज्योति मिश्रा, राधिका देवांगन एवं अतिथियों व पालको ने शुभकामनायें देकर उज्जवल भविष्य कि कामना किया.
कक्षा 6वीं में प्रथम स्थान पर पल्ल्वी सिन्हा, द्वितीय रुपाली व तृतीय स्थान पर देवनारायण.
कक्षा 7वीं में गीतांजलि, द्वितीय भावेश, तृतीय शालिनी देशलहरे.
कक्षा 8वीं में प्रथम रागिनी मंडावी रही, द्वितीय निकिता व तृतीय चमन प्रजापति ने मारा बाजी.