
रायपुर : विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित मालवीय भवन में रविवार को आयोजित होने जा रहे पृथ्वी सम्मेलन में देश के जाने-माने पर्यावरण योद्धा और सामाजिक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा होगा. सम्मेलन का उद्घाटन पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह लापोडिया करेंगे.
आयोजन की जानकारी देते हुए पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत ने बताया कि सम्मेलन में पर्यावरण के क्षेत्र में बीते दशकों में उल्लेखनीय योगदान देने व सामाजिक उत्थान के लिए अपने जीवन को करने वाली प्रतिभाओं को प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा स्मृति राष्ट्रीय सम्मान, अनुपम मिश्र स्मृति राष्ट्रीय सम्मान एवं प्रख्यात संत-साधक, समाज सेवी बाबा आमटे स्मृति राष्ट्रीय सम्मान, पर्यावरण गौरव व वृक्ष मित्र सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.
सम्मेलन संयोजक ग्रीन इंडिया फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. जगदीश चौधरी और नव प्रभात जन सेवा संस्थान के महासचिव राजकुमार दुबे के अनुसार सम्मेलन में बुंदेलखण्ड में अपना तालाब योजना के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह, पानी रे पानी अभियान बिहार के पंकज मालवीय सहित अन्य को सम्मानित किया जायेगा.
राष्ट्रीय चेतना का मुख्य ध्येय हो पृथ्वी संरक्षण
उधर, डीयू के लक्ष्मीबाई कॉलेज ने पृथ्वी दिवस, विश्व नवाचार व रचनात्मक दिवस के अवसर पर मानव श्रृंख्ला, पर्यावरण प्रदर्शनी व विचार गोष्ठी का आयोजन किया. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पृथ्वी का संरक्षण हमारी राष्ट्रीय चेतना का मुख्य ध्येय होना चाहिए. हमारी धरा ही हमारी जीवनधारा है.
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हम सभी को अपने सामुदायिक प्रयासों से मां भारती की सेवा को संकल्पित मन से आगे बढ़ाना होगा. इसकी सुरक्षा और संरक्षा दोनों ही हम सभी का दायित्व है. कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने प्राचार्य प्रोफेसर प्रत्यूष वत्सला द्वारा लिखित जी-20 थीम आधारित गीत गाकर सुनाया. अशोक विहार शंकर चौराहे से लेकर भरत नगर तक करीब दो किलोमीटर की परिधि में मानव श्रृंखला आयोजित की गई.
विचार गोष्ठी में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान ने कहा कि अपने सामुदायिक जीवन के अनुभव हमें प्रकृति के प्रति समर्पण के भाव से जोड़ते हैं. भातखण्डे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय लखनऊ की छात्राओं ने मां यमुना को समर्पित गीत व आरती प्रस्तुत किया. आह्वान किया गया कि मां यमुना की सुरक्षा हेतु आयोजित चार जून को मानव श्रृंखला में उपस्थित हों. यहां काउंसलर योगेश वर्मा, प्राचार्य प्रोफेसर प्रत्यूष वत्सला, निगम उपायुक्त नवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे.