
राज्य सरकार ने रायपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्री और उप जेल अधीक्षक एमएन प्रधान का हटा दिया है. रायपुर केंद्रीय जेल के दो बड़े अधिकारियों के साथ ही पांच अधिकारियों का तबादला आदेश हुआ जारी. बता दें कि आदेश के अनुसार रायपुर केंद्रीय जेल के अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्री को हटाकर अंबिकापुर केंद्रीय जेल भेजा गया. आदेश पत्र में छत्तीसगढ़ शासन जेल विभाग के अवर सचिव डा.विवेक श्रीवास के हस्ताक्षर से जारी किए गए प्रशासनिक तबादला आदेश में रायपुर केंद्रीय जेल के अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्री को हटाकर अंबिकापुर केंद्रीय जेल भेजा गया है.
वहीं रायपुर केंद्रीय जेल के उप जेल अधीक्षक एमएन प्रधान को जिला जेल महासमुंद,महासमुंद जिला जेल में पदस्थ उप जेल अधीक्षक (जेल अधीक्षक चालू प्रभार) उत्तम कुमार पटेल को केंद्रीय जेल रायपुर,केंद्रीय जेल अंबिकापुर के अधीक्षक आरआर राय को केंद्रीय जेल दुर्ग का चालू प्रभार और केंद्रीय जेल दुर्ग के सहायक जेल अधीक्षक राहुल गंगराले को उप जेल डोंगरगढ़ भेजा गया है.