
राहुल गाँधी का भारी बारिश में भाषण देते हुए इस तस्वीर को मामूली मत समझिए यह भारत की राजनीति का टर्निंग पॉइंट सिद्ध हो सकता है. यह तस्वीर इंदिरा गाँधी की उस तस्वीर की तरह कालजयी हो सकती है जिसने आपातकाल के बाद अपनी सबसे करारी हार झेल रही और मरी हुई कांग्रेस को फिर से जिंदा कर दिया था.
13 अगस्त की सुबह पटना हवाई अड्डे पर भारी बारिश का सामना करते हुए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता इंदिरा गाँधी का इंतजार कर रहे थे इंदिरा जी को बेलछी जाना था जहां दलितों का नरसंहार हुआ था खराब मौसम के कारण फ्लाइट 35 मिनट लेट थी. लेकिन जैसे ही इंडियन एयरलाइंस बोइंग रुकी, वो नारे लगाते हुए उनके ओर दौड़ पड़े. इंदिरा उनका जोश देखकर दंग रह गई.
एक कार्यकर्ता ने बोला मैडम बेलछी में मौसम और सड़क दोनो खराब है आप नही जा सकती है. 15 किलोमीटर का रास्ता भारी बारिश, कमर भर पानी, गड्ढों, नालों, कीचड़ से भरा हुआ था. इंदिरा गांधी बोली मैं बेलछी को भारत से जोड़ने निकली हूँ अब तूफान भी आ जाएं तो नही रुकूँगी.

इंदिरा गाँधी भारी बारिश में पैदल ही उस 15 किलोमीटर दूर रास्ते पर चलने लगी कुछ किलोमीटर चलने पर एक दलित कार्यकर्ता हाथी लेकर आ गया और इंदिरा से बोला कि मैडम हमें हाथी पर बैठेने नही दिया जाता है आज आपके कारण हाथी पर बैठकर उस गाँव में जाऊँगा जहाँ हमे दबंगों ने मारा है आज हमारी बेटी उनको हमारी ताकत बताएंगी
15 किलोमीटर पार करने में इंदिरा को साढ़े तीन घँटे से ज्यादा लगें पूरे रास्ते भर नारे लगते रहे कि हमारी बेटी हमारी तारणहार आ गई है इंदिरा भारी बारिश में बोलना शुरू किया ” मैं यहां भाषण देने नही आई हूँ ऐसी घटनाएं देश को कमजोर करती है. मेरे होते इस देश को कोई कमजोर नही कर सकता है मैं आपकी आवाज पूरे देश को पहुँचाने आई हूँ ताकि कोई हमारे देश को जाती और धर्म के आधार पर तोड़ न सकें.
इंदिरा के इस भाषण के बाद पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे नया जोश भर दिया था और उसके बाद कांग्रेस ने इंदिरा गाँधी के नेतृत्व में दिल्ली की सत्ता वापसी में राहुल ने भारी बारिश में जो भाषण दिया है, उसने पूरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश बड़ा साफ-साफ दे दिया है कि उनका नेता इस देश को जोड़ने निकल चुका है अब उसे कोई नफरत की बारिश और तानाशाही का तूफान नही रोक सकता है राहुल की इस तस्वीर से कांग्रेस की तकदीर बदल सकती है.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी जो भी नफरत या हिंसा फैलाए लेकिन यह यात्रा उसे रोकेगी और लोगों को एकजुट करने में मदद करेगी. इस बीच पार्टी महासचिवों जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला समेत कई पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी का भाषण ट्वीट किया और कहा कि वह बारिश से भी अविचलित हैं और उन्होंने देश के लिए संघर्ष करने का अपना दृढ़ निश्चय दिखाया है.