
बेंगलुरु : भाजपा छोड़ चुके कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. सुबह वे बेंगलुरु में कांग्रेस ऑफिस पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
शेट्टार ने रविवार को सिद्धारमैया और रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. शेट्टार कर्नाटक की हुबली-धारवाड़ (सेंट्रल) सीट से विधायक हैं. वे इसी सीट से टिकट की मांग कर रहे थे.
जगदीश शेट्टार ने कहा था- जिस तरह से मुझे अपमानित किया गया, मैं उससे निराश हूं. मेरे खिलाफ साजिश रची गई है. मैंने सोचा कि उसे चुनौती देनी चाहिए. इसलिए मैंने विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
उनकी पार्टी छोड़ने की धमकी पर पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा ने भी कहा था कि अगर शेट्टार को टिकट नहीं मिलता है, तो इसका असर सिर्फ एक जगह नहीं होगा, बल्कि नॉर्थ कर्नाटक की 20-25 विधानसभा क्षेत्रों में इसका असर पड़ेगा.
भाजपा छोड़ने का उभरा दर्द
कांग्रेस में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए जगदीश शेट्टार ने कहा कि ‘मैंने कल भाजपा से इस्तीफा दिया था और आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गया. कई लोग इस बात से हैरान हैं कि नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहे नेता ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली. भाजपा ने मुझे हर पद दिया और पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैंने हमेशा पार्टी के विकास के लिए काम किया.’
शेट्टार ने कहा कि ‘पार्टी का वरिष्ठ नेता होने के नाते मुझे लगा कि मुझे टिकट मिलेगा लेकिन जब मुझे पता चला कि मुझे टिकट नहीं मिल रहा है तो मैं हैरान रह गया. मुझसे इस बारे में किसी ने बात नहीं की और ना ही मुझे समझाने की कोशिश की. यहां तक कि मुझे तसल्ली भी नहीं दी गई कि मुझे क्या पद दिया जाएगा.’