
एक अज्ञात युवक का हत्या कर शव को खेत में पैरा डालकर जलाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बिलासपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई है. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. इसके बाद पहचान छिपाने उसके शव को जला दिया गया है. खेत में जले हुए पैरे के बीच उसका शव मिला है. इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार, तखतपुर स्थित ब्लॉक कालोनी व निगारबंद रोड के समीप की घटना है. यहां खेत में एक अज्ञात युवक की अधजली लाश मिली है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. युवक की बॉडी की शिनाख्त नहीं हो सकी है. यह घटना बीती रात की बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, और आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है.