सोशल मीडिया पर छोटी सी बच्ची का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने गांव में एक स्कूल बनवाने की अपील करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले के लोहाई-मल्हार गांव की एक छोटी लड़की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक प्यारी सी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि, “प्लीज मोदी-जी, एक अच्छी सी स्कूल बनवा दो ना प्लीज मोदी – जी, हमारे लिए एक अच्छा स्कूल बनवा दो न’

इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किया गया है, जिसे ख़बर लिखे जाने तक 19 लाख बार देखा गया है. इसका नाम सीरत नाज है. वीडियो में बच्ची अपना परिचय देते हुए कहती है कि प्लीज़ मोदी जी, आप तो सबकी बात सुनते हो, मेरी भी सुन लो. हमारे स्कूल में बहुत गंदगी है, हमारे कपड़े गंदे हो जाते हैं, मम्मी मारती है. प्लीज आप एक अच्छा सा स्कूल बनवा दो.
बच्ची वीडियो में बोलती है, ‘अस्सलाम वालेकुम मोदी जी, कैसे हो आप… ठीक हो? मेरा नाम सीरत नाज है और मैं लोहाई मलहार में रहती हूं. मेरे को न.. मुझे न एक बात बोलनी है. मैं गवर्नमेंट हाई स्कूल लोहाई मे पढ़ती हूं. मुझे न आपको एक बात बतानी है. आप सबकी बात सुनते हैं, आप मेरी भी एक बात सुनिए. मोदी जी ये मेरा स्कूल है…’ इसके बाद बच्ची पूरे स्कूल को दिखाती है. इसके बाद बच्ची आगे बोलती है, ‘प्लीज मोदी जी, एक अच्छा सा स्कूल बनवा दो, देखो मोदी जी, ये हमारा स्कूल है. यहां गंदी फर्श पर हमें बैठाते हैं. पिछले 5 सालों से देखो कितनी गंदी बिल्डिंग है. अब चलो मैं आपको अंदर से दिखाती हूं.’… इसके बाद बच्ची स्कूल के टॉयलेट को दिखाती है, जो टूटा हुआ होता है.. फिर वो आगे बोलती है, ‘वो बाहर वहां हमारी क्लास लगती है. देखो, कितना गंदा फर्श है हमारा.
