
वनमाफियों की दिनदहाड़े सागौन पेड़ की अवैध कटाई के मामला सामने आया है. जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने पेड़ों की अवैध कटाई मामले में कार्रवाई की है. लुड़ेग के सागौन जंगल में अवैध कटाई के मामले में डिप्टी रेंजर आशा लकड़ा और वन रक्षक अनूप लकड़ा को निलंबित किया गया है. डिप्टी रेंजर आशा लकड़ा और वन रक्षक अनूप लकड़ा को जांच टीम ने दोषी पाया गया है. सागौन जंगल में वन माफिया ने लाखों रुपये के कीमती पेड़ों की दिनदहाड़े कटाई की थी. इसके अलावा लुड़ेग के सागोन जंगल में अवैध कटाई के मामले में वन माफिया के 3 सदस्य भी गिरफ्तार किए गए हैं. मुख्य वन संरक्षक ने कार्रवाई की है.