
युवाओं को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने हेतु बनी सहमति
भाजपा का 2023 के लिए नया समीकरण,भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी का
कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने का दावा
ओपी चौधरी स्वयं के चुनाव लड़ने को बता रहे संगठन करेगा फैसला
भाजपा 2023 में सभी क्षेत्रों में भाजपा का कमल खिलाएंगे और भाजपा का सरकार बनाएगें
छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान भी जीतेगी, भाजपा का दावा
रायगढ़– आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए भाजपा नया समीकरण बना रही है. पुराने साथियों की घर वापसी के अलावा एक-एक सीट पर जीत के लिए नई रणनीति तैयार करने में जुटी छत्तीसगढ़ भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी का कहना है कि भाजपा 2023 के चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर देगी. रायगढ़ में मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि भाजपा छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान भी जीतेगी. हालांकि उन्होंने स्वयं के चुनाव लड़ने या न लड़ने को भी संगठन की रणनीति का हिस्सा बताया है. चौधरी आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे या संगठन का ही काम करेंगे. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तो छिड़ी है. चर्चा यह भी है कि खरसिया से शिकस्त मिलने के बाद ओपी ऐसे मजबूत सीट की तलाश में हैं, जहां से आसानी हो. हालांकि खरसिया के अलावा चंद्रपुर और रायगढ़ से किसी एक में उनके चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन वे अपने पत्ते नहीं खोले रहें हैं. अपने नए दायित्व को लेकर वे सिर्फ संगठन की बात कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में भाजपा मिशन 2023 की तैयारी में पूरे चुनावी मोड पर है. पिछले विधानसभा चुनाव में करारी हार से सबक लेकर भाजपा इस बार कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति पर काम कर रही है. अब इसमें भाजपा को कितनी सफलता मिलती है, फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है. लेकिन भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी का दावा है कि 2023 के चुनाव में कांग्रेस सत्ता से बेदखल हो जाएगी. उनका कहना है कि भाजपा अपने पुराने साथियों की घर वापसी कर और मजबूत हुई है, हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे. प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है, छत्तीसगढ़ की जनता परेशान है.संगठन में रायगढ़ के जिले के बढ़ते प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए सभी को अच्छा प्रतिनिधित्व देने का प्रयास करती है. इस बार रायगढ़ जिले के बेहतर प्रतिनिधित्व मिला है, यह हर्ष का विषय है, हम रायगढ़ सहित सभी जिलों में पूरी ताकत से सभी क्षेत्रों में भाजपा का कमल खिलाएंगे और 2023 में भाजपा की सरकार बनाएंगे.
आगामी विधानसभा चुनाव में अपने लिए मजबूत सीट तलाश करने के सवाल पर प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी का कहना है कि भाजपा एक विशाल वटवृक्ष की तरह है, हम सभी एक एक पत्ते की तरह हैं, एक विशाल सेना के एक सिपाही की तरह हम सभी अपने अपने अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने अपने चुनाव लड़ने के पत्ते यह कह कर नहीं खोला कि संगठन तय करेगा कि किसे चुनाव लड़ाना है किसे नहीं लड़ाना है. किसे लोकसभा लड़ाना है, किसे विधानसभा लड़ाना है, किसे किस विधानसभा क्षेत्र से लड़ाना है, संगठन एक रणनीतिक रूप से तय करेगा और जैसा तय होगा उसके हिसाब से हम सब अपनी अपनी भूमिका को पूरी ईमानदारी, पूरी सिद्त्त के साथ निभाएंगे और 2023 में कांग्रेस का सफाया करेंगे.टिकट वितरण के सवाल पर प्रदेश महामंत्री चौधरी का कहना है कि भाजपा संगठन की नवीनता के लिए संगठन में नई उर्जा के लिए युवाओं को पर्याप्त अवसर देने पर विश्वास रखती है. साथ ही साथ पुराने लोगों के अनुभवों का उपयोग करती है. कहां किसकी भूमिका होगी पार्टी तय करती है, बेस्ट काम्बिनेशन के साथ युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर देकर पार्टी आगे बढ़ती है. यही कारण है कि 1951 में 10 लोगों से जो यात्रा प्रारंभ हुई थी, आज मोदी जी के नेतृत्व में देश में पूर्ण बहुमत की सरकार है. छत्तीसगढ़ के चुनाव में सीएम चेहरे के सवाल को भी चौधरी ने यह कहकर टाल दिया कि यह सांगठनिक निर्णय होते हैं, पार्टी अपनी स्थिति, परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेती है। यह सब पार्टी के बड़े निर्णयकारी बॉडी की भूमिका होती है.