
लोगों की उम्मीद की किरण बने
संसदीय सचिव जैन के आग्रह पर मिली लोगों को आर्थिक सहयता
5 हजार रु. से लेकर 2 लाख रु. तक की सहायता राशि दी गई
पत्रकार भी हुए लाभवान्वित
जगदलपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद लोगों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं हैं. उनकी संवेदनशीलता से उपकृत लोगों का यही विचार है. अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक परिवारों को भरण पोषण और इलाज के लिए लाखों रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की है. आर्थिक मदद पाने वालों में कुछ पत्रकार भी शामिल हैं. सहायता राशि की स्वीकृति क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की विशेष पहल पर दी गई है. संसदीय सचिव जैन के आग्रह पर मुख्यमंत्री बघेल ने 5 हजार रु. से लेकर 2 लाख रु. तक की सहायता राशि दी है. 2 लाख रूपए की सहायता पाने वालों में किरण बघेल, रणजीत बख्शी व सैयद ख़्वाजा हसन सभी जगदलपुर एवं शेखर यादव ग्राम तेतरखुटी शामिल हैं. डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि श्रीकांत पाण्डेय जगदलपुर को भी मिला है. 1 लाख रूपए की मदद गंभीर नाथ नाग, सामेल सुता, केशव मल्होत्रा, नरसिंह रथ, केशव प्रसाद गुप्ता जगदलपुर, जितेंद्र सिंह ठाकुर ग्राम कुम्हली व रमेश पात्र ग्राम कलचा को दी भी गई है.
इसी तरह 50-50 हजार रुपए की मदद अजय यादव ग्राम मांडपाल, चंपा चालकी ग्राम धनपुंजी, बिगेश्वर कश्यप ग्राम बिरिंगपाली, नीलमणि सिंह, कौशल नागवंशी, दीप्ति जैन, मोहन सिंह बहल, सलीम खान व अफसरूनिशा सभी जगदलपुर को दी गई है. 20-20 हजार की आर्थिक सहायता पाने वालों में सोनो, सोनदई नाग, बादशाह खान, राजेंद्र बाजपेयी, शकुंतला बघेल, नंदनी सोरी, श्रीनिवास नायडू, अम्बिका बघेल, विनोद पाण्डेय, कांता गोरेला, धर्मेन्द्र महापात्र व जीवानंद हलधर जगदलपुर तथा रीना सिंह ग्राम किंगोली हैं. रामबती नाग को 10 हजार रुपए तथा साधुराम को 5 हजार रुपए की मदद उपलब्ध दी गई है. इन सभी लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रति आभार व्यक्त किया है. जगदलपुर विधायक एवं राज्य शासन के संसदीय सचिव रेखचंद जैन विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों के लिए उम्मीद की किरण बने हुए हैं और वह जरूरतमंदों को संवेदनशीलता के साथ मुख्यमंत्री की ओर से सहायता दिलाने के लिए प्रयासरत रहते हैं. उनके प्रयासों के सुफल के रूप में जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री की ओर से आर्थिक सहायता दी जा रही है.