
सुहाना खान न्यूयॉर्क के ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन की नई ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. जिससे बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के लिए पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. हाल ही में इसी इवेंट से जुड़ा सुहाना का वीडियो शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए बेटी को बधाई दी.
किंग खान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेबेलिन के लिए बधाई बेटा. तुमने अच्छे कपड़े पहने… अच्छा बोली… शाबाश.
तो क्या मैं इसका कुछ श्रेय ले सकता हूं! लव यू माय लिटिल लेडी इन रेड. शाहरुख के इस पोस्ट पर सुहाना ने रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘आई लव यू’.