नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सांसद सदस्यता जाने के बाद मंगलवार 11 अप्रैल को पहली बार केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करने जा रहे है. इस दौरान वह एक रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. वायनाड में होने वाली राहुल की जनसभा और रोड शो में बड़ी तादाद में लोगों के जुटने की संभावना है. पार्टी के स्थानीय नेताओं के अनुसार, राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी होंगी.
2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट से जीता था चुनाव
बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से ही 4 लाख से ज्यादा वाटों से जीतकर संसद पहुंचे थे. अब मानहानि मामले में कांग्रेस नेता ने संसद सदस्यता गंवा दी है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी दोष से मुक्त नहीं होते है तोे वायनाड सीट पर जल्द उपचुनाव कराए जा सकते हैं.
राहुल के साथ प्रियंका भी होंगी मौजूद
राहुल गांधी का यह दौरा लोकसभा से अयोग्य घोषित होने के बाद पहला है. पार्टी के स्थानीय नेताओं के अनुसार, राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी होंगी, जो यहां आखिरी बार 2019 में चुनाव प्रचार के लिए आई थीं. राहुल गांधी कन्नूर हवाईअड्डे पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से वायनाड जिले के जिला मुख्यालय कालपेट्टा पहुंचेंगे. यहां एक विशाल रोड शो का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद शाम में एक जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा.