एनसीपी, सीपीआई और टीएमटी लिस्ट से बाहर
चुनाव आयोग ने सोमवार को महत्वपूर्ण फैसला लिया है. अरविन्द केजरीवाल की पार्टी “आम आदमी पार्टी” अब राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है. वहीं तृणमूल कॉंग्रेस (TMC), राष्ट्रवादी कॉंग्रेस (NCP) और कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) से राष्ट्रीय दल होने का दर्जा छिन लिया गया है.


ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने दिया बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री निर्वाचन आयोग के इस फैसले से बहुत खुश हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दल की मान्यता मिलने पर ट्वीट किया, “इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं. सबको बहुत बहुत बधाई. देश के करोड़ों लोगों हमे यहाँ तक पहुंचाया. लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है. आज लोगों ने हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है.” बता दें की फिलहाल पंजाब और दिल्ली में AAP की सरकार बनी हुई है. जल्द ही कर्नाटक चुनाव होने वाले हैं.
राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा कैसा मिलता है ?
किसी भी राजनीतिक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए तीन शर्तों में से एक कोई एक शर्त पूरी करनी पड़ती है. इसमें से पहला है- पार्टी ने अलग-अलग 3 राज्यों में कम से कम 2 फीसदी लोकसभा सीटें जीती हों. दूसरी शर्त- कम से कम 4 राज्यों में 6 फीसदी वोट और चार लोकसभा सीटों पर जीत. तीसरा-कम से कम 4 राज्यों में राज्य स्तर की पार्टी होने की अर्हता को पूरा करना.
भारत के पार्टियों को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा ?
भारत में अब सिर्फ 6 राजनीतिक पार्टियों को ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल है. इसमें आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और नेशनल पीपल्स पार्टी शामिल हैं. वहीं, इस बार NCP, CPI और TMC बाहर हो गया है.
