
बेमेतरा : बेमेतरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के ग्राम बिरनपुर में हालात अब भी बेकाबू है. सांप्रदायिक विवाद में युवक की मौत के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया है. उपद्रवियों ने एक घर को आग के हवाले कर दिया है. जिससे घर में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है.
इस जोरदार ब्लास्ट के साथ पूरा इलाका दहल चुका है. इस दौरान IG आनंद छाबड़ा कमान ने संभाली और उपद्रवियों को खदेड़ा. पुलिस की मौजूदगी में फ़ायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में सफलता मिली.
बता दें कि, बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक विवाद में युवक की मौत के विरोध में विहिप ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया. भाजपा ने भी इसका समर्थन किया है. वहीं बिरनपुर में हुई घटना के बाद बेमेतरा जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है. बिरनपुर गांव में 5 जिलों से 800 जवानों की तैनाती की गई है. गांव पहुंचने से 10 किलोमीटर पहले पुलिस ने बैरिकेट्स लगा दिए हैं.