IPL 2023 : आखिरी ओवर में छक्कों की बौछार कर KKR के रिंकू सिंह स्टार बन गए हैं. इन्होंने 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर चमत्कारिक पारी खेली. कभी कोचिंग सेंटर में झाडू-पोछा लगाने पर मजबूर रिंकू रातों-रात सुपरस्टार बन चुके हैं.

हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. रिंकू सिंह के पिता घर घर जाकर गैस डिलीवरी का काम करते थे. इसके अलावा उनका एक भाई रिक्शा चलाता था और एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाता था. 9वीं कक्षा में फेल होने वाले रिंकू सिंह को ज्यादा पढ़ा लिखा ना होने के कारण ढंग की नौकरी नहीं मिल रही थी. उनके भाई उनको एक जगह लेकर गए जिसमें झाडू लगाने का काम था. जिसे करने के लिए वे तैयार हो गए.
घर के हालात ऐसे थे और रिंकू क्रिकेट के लिए दीवाना था. परिवार का कोई भी सदस्य रिंकू के साथ उसके क्रिकेट करियर के फैसले पर सहमत नहीं था. हालांकि एक दिन रिंकू को साल 2012 में क्लब क्रिकेट के मैच में एक बाइक तोहफे में मिली तब परिवार रिंकू को क्रिकेट खेलने देने के लिए राजी हो गया. साल 2015 रिंकू के परिवार के लिए अच्छा नहीं रहा. परिवार पर 5 लाख रुपए का लोन आ गया. ऐसे में उत्तर प्रदेश अंडर 19 टीम का हिस्सा रहे रिंकू ने जैसे तैसे परिवार का कर्ज उठाया.
उनकी तूफानी पारी के बाद फैंस उनसे जुड़ी हर एक बात जानने के लिए काफी बेताब हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि रिंकू सिंह को आईपीएल 2023 में एक मैच के लिए कितनी फीस मिल रही है. दरअसल, रिंकू सिंह को साल 2018 में शाहरुख खान ने KKR टीम के लिए खेलने का मौका दिया था. तब से लेकर अभी तक रिंकू KKR के साथ जुड़े हुए है. उन्हें लगातार छह सीजन में KKR टीम ने रिटेन किया, हालांकि उन्हें आईपीएल 2023 ऑक्शन में कम कीमत मिली, लेकिन उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच विनिंग परफॉर्मेंस दिखाकर KKR के मालिक शाहरुख खान का भी दिल जीत लिया.
गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 48 रन बनाए और आखिरी ओवर में छक्कों की बरसात कर न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि पूरे फैंस का दिल जीत लिया. बता दें कि आईपीएल 2023 में रिंकू को एक मैच खेलने के लिए लगभग 4.23 लाख रुपये मिलेंगे.
इसका मतलब कुल 14 मैच खेलने पर रिंकू को KKR से 55-56 लाख की राशि मिलेगी. इसके अलावा उन्हें उनके प्रदर्शन के अनुसार किसी-किसी मैच में 6 लाख रुपये भी मिल सकते है. इन रकम के अलावा रिंकू को बाकी खिलाड़ियों की तरह ही फाइव स्टार होटल, प्राइवेट जेट, खाने जैसे सुविधाएं भी मुफ्त में मिलेगी.
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए थे. गुजरात टीम की तरफ से साई सुदर्शन और विजय शंकर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके बाद 205 रन का पीछा करते हुए KKR टीम की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों पर 83 रन, कप्तान नीतीश राणा ने 45 रन और अंत में रिंकू सिंह ने 48 रनों की आतिशी पारी खेलकर KKR को 3 विकेट से जीत दिला दी.
