Bhindi Samaosa : चॉकलेट मोमोज़, गुलाब जामुन के पराठे, फैंटा मैगी, ओरियो मैगी के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए. इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें समोसे में से आलू गायब करके भिंडी भर दी गई है. अगर देखा जाए तो लोगों के अंदर लॉकडाउन के दौरान लोगों के अंदर गलत आदत आ गई और वो आदत है खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करने की.

हालांकि खाने को लेकर एक्सपेरिमेंट पुरातन काल से चल रहे हैं लेकिन उस समय में खाने के ऊपर एक्सपेरिमेंट करके उसे और ज्यादा स्वादिष्ट बनाया जाता था. लेकिन अब के समय की बात अलग हो गई है अब लोग खाने के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं उसे खराब करने के लिए, इसके कई उदाहरण हम देख चुके हैं इसी कड़ी में एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए.
वायरल हो रहा ये वीडियो दिल्ली के चांदनी चौक का है. जहां एक वेंडर भिंडी समोसा बेचता नजर आ रहा है. इस क्लिप में वेंडर समोसे को तोड़कर उसके भीतर की फिलिंग दिखाता है. जिसमें आलू की जगह भिंडी नजर आ रही है. वीडियो में दुकानदार बताता है कि वो पिछले 40 साल से ये काम कर रहे हैं और वह रोजाना 10 बजे अपनी दुकान लगा लेता है. समोसे के साथ ऐसा एक्पेरिमेंट देखने के बाद लोग यह तय नहीं कर पा रहे कि इसे बनाने वाले के हाथ को चूमा जाए या कटवा दिया जाए.
इस वीडियो को देखने के बाद तो समोसा लवर्स का माथा खराब हो गया. लोगों ने कहा चॉकलेट मोमोज़, गुलाब जामुन के पराठे और ओरियो मैगी के बाद मार्केट में अब भिंडी वाला समोसा भी आ गया. इस वीडियो को फेसबुक पर Food lover नाम के चैनल ने शेयर किया है. इसे देख कई लोगों ने तो समोसा के इस एक्सपेरिमेंट को अच्छा बताया तो कई लोगों को यह समोसा बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. यदि आपको भी यह समोसा टेस्ट करना है तो आपको चांदनी चौक में भागीरथ पैलेस जाना होगा. जहां महादेव मंदीर के ठीक सामने एक शख्स आपको ठेला लगाए मिल जाएगा.
