छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा के जिला जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना से पूरे जेल प्रबंधन में हड़कंप है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते 5 अप्रैल को बनवारी लाल कश्यप (24 वर्षीय) ग्राम खैरा निवासी को अदालत ने 376 के मामले में 20 साल की सजा सुनाई थी. वर्ष 2022 में नाबालिग ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. वहीं शव को पोस्टमार्डम के लिए ज़िला अस्पताल में भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक मौके पर से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें नाबालिक लड़की और परिवार वालो के ऊपर जबरन फंसाने का आरोप लगाया है.

