
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा साजा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनपुर गांव में शनिवार को दो समुदाय के लोगों में संप्रदायिक हिंसक हुई जिसमें तलवार से एक 22 वर्षीय युवक की हत्या कर दी. हत्या बाद पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बवाल इतना बढ़ा कि आक्रोशित भीड़ ने वाहनों में आग लगाने शुरू कर दिए. कई वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव भी किया. घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही जैमर भी लगाया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा.
पुलिस के मुताबिक यह वारदात साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव का है. बेमेतरा के डीएम पीएस एल्मा के मुताबिक दोनों समुदाय के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. बाद में इस झगड़े में उनके परिजन शामिल हो गए. इसके बाद सुलह सपाटे के लिए दोनों पक्षों के अन्य लोग भी आए, लेकिन मामला सुलझने के बजाय और बिगड़ता चला गया.
अब तक गिरफ्तार आरोपियों में निजामुद्दीन खान, रशीद खान, मुख्तार खान, अकबर खान, अब्दुल खान, नवाब खान, अयूब खान, शफीक मोहम्मद, बशीर खान, जलील खान और जनाब खान शामिल हैं. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बिरनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने. वहीं जिले में धारा 144 लागू है.