
इस आयोजन में 16 जिलें के 160 खिलाड़ी होगेंं शामिल
महासमुंद- 22वी राज्य स्तरीय सब जूनियर बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 02 अक्टूबर से 04 अक्टूबर तक एम जी कॉलेज खरसिया रायगढ़ जिला में आयोजित है जिसमे स्थानीय महासमुंद जिले से टीम का चयन किया गया है चयनित खिलाड़ी बालक वर्ग में राहुल कुर्रे ,मौलिक बोथरा, हिमांशु तिवारी, जय, शुभम, मानव, नीरज,भुवनेश्वर, निखिल कोच रमन सिंह ठाकुर, पंकज चंद्राकर मैनेजर बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ी दामिनी, वर्षा, लवीना, साक्षी, गीतांजली, वीना, पूजा,आकांक्षा कोच लक्ष्मी चंद्राकर, मैनेजर पूर्णिमा साहू व दल प्रबंधक सेवन दास मानिकपुरी का चयन किया गया है. इस अवसर पर ग्राम पंचायत बेमचा के उपसरपंच देवेंद्र चंद्राकर के द्वारा खिलाड़ियों को टी शर्ट प्रदान किया गया व युगल चंद्राकर सोहम हॉस्पिटल के द्वारा खिलाड़ियों के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई. खिलाड़ियों ने कलेक्टर महासमुंद निलेश कुमार क्षीरसागर से मुलाकात कर आशीर्वाद लेते हुए शुभकामनाएं प्राप्त किए.
खिलाड़ियों के चयन पर जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, मुन्ना देवार पार्षद, लोकेश चंद्राकर, राजेश शर्मा, महेंद्र जैन, बादल मक्कड़, जिला बाल बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी व जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की.