
युवाओं का पहला पसंद जयंत देशमुख
7500 से ज्यादा वोटों से जीते जयंत देशमुख
अमन सिंह रहे दूसरे नंबर पर, 5701 वोट मिला
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा युवा कांग्रेस महासचिव खुमान निषाद बने
दिनेश
दुर्ग- युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव में भारी मतों से विजय प्राप्त कर जयंत देशमुख को दुर्ग ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस के प्रथम निर्वाचित युवा अध्यक्ष के रूप में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. युवाओं के रोल मॉडल बने जयंत देशमुख के पीछे चुनाव से ही युवाओं का उत्साह दिख रहा था जिसका परिणाम उन्हें आज प्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप मिला है.
युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव में जयंत देशमुख को 13407 वोट प्राप्त हुए हैं और वे लगभग 7500 वोटो से जीत हासिल किए हैं.
दूसरे नंबर पर रहे अमन सिंह जिन्हें 5701 वोट मिला है. युवा कांग्रेस चुनाव के परिणाम का इंतजार काफी लंबे समय से प्रत्याशी और युवा मतदाता कर रहे थे जिन का इंतजार आज खत्म हुआ और युवाओं में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है अपने युवा नेता जयंत देशमुख को दुर्ग ग्रामीण युवा अध्यक्ष के रूप में पाकर सारे युवा काफी खुश हैं.
जिले के दो कैबिनेट मंत्रियो ने अपना प्रत्याशी खड़ा किया था उसके बावजूद युवाओं का पहला पसंद जयंत देशमुख को युवाओं ने सर आंखों पर बैठाया चुनाव के समय से ही युवा कार्यकर्ताओं की काफी संख्या जयंत देशमुख के साथ लगातार प्रचार प्रसार में उनका साथ दे रहे थे जबकि जिले के दो मंत्रियों का दबाव युवा मतदाता के ऊपर काफी था लेकिन इस दबाव का किसी भी प्रकार से युवा अध्यक्ष जयंत देशमुख के ऊपर असर फीका पड़ा गया. वह भारी बहुमत से विजय प्राप्त कर लिए हैं.
आकाश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस, विभोर दुर्गाकर भिलाई जिला अध्यक्ष, जयंत देशमुख दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष, अजीत यादव विधानसभा अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण, आयुष शर्मा विधानसभा अध्यक्ष दुर्ग शहर, पलाश लिमेश विधानसभा अध्यक्ष वैशालीनगर, अर्जुन शर्मा विधानसभा अध्यक्ष भिलाई नगर, सुमित चंद्राकर विधानसभा अध्यक्ष पाटन, खिलेश्वर यादव विधानसभा अध्यक्ष अहिवारा