World Health Day 2023 : वर्ल्ड हेल्थ डे यानी विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत साल 1950 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने की थी. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है. ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे और जरूरत पड़ने पर अच्छे इलाज की सुविधा प्राप्त कर सके. साधारण शब्दों में कहें तो इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के लोगों के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर करना और समाज को जानलेवा बीमारियों के प्रति जागरूक करना है.

कब हुई थी इस दिन की शुरुआत
आज ही के दिन साल 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन, जिसे डब्ल्यूएचओ (WHO) के नाम से जाना जाता हैं. यह संयुक्त राष्ट्र का हिस्सा है. इसका प्रमुख कार्य विश्व में स्वास्थ्य समस्याओं पर नजर रख उनका निवारण करना है. संगठन की स्थापना के दो साल बाद 7 अप्रैल से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है.
वर्ल्ड हेल्थ डे की शुरुआत डब्ल्यूएचओ की नींव रखने के दिन के रूप में की गई थी. हर साल इस दिन के लिए एक थीम निर्धारित की जाती है और उसी के आधार पर इस दिन होने वाले कार्यक्रमों को आयोजित किया जाता है. इस दिन का इतिहास और महत्व जानना सभी के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि यह मुद्दा सभी की जिंदगी के साथ जुड़ा हुआ है. सतर्कता के जरिए ही हेल्थ को बेहतर रखा जा सकता है.
विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य
कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया इस साल अपना 73 वां विश्व स्वास्थ्य दिवस मना रही है. वहीं इस वर्ष WHO अपना 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में इस दिवस का महत्व कई गुना ज्यादा बढ़ गया है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रखना है. दुनियाभर में लाखों की संख्या में लोग आज कई बड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं. जिसमें कोरोना, टीबी, पोलियो, कैंसर और एड्स जैसी कई घातक बीमारियां शामिल हैं. ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना ही इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है.
इस बार यह है वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम
WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन हर वर्ष वर्ल्ड हेल्थ डे के लिए थीम निर्धारित करता है और इस दिन को उसी थीम के आधार पर मनाया जाता है. इस वर्ष वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम “हेल्थ फॉर ऑल” (Health for All) रखी गयी है. जो कि इस सोच को दर्शाती है कि स्वास्थ्य एक बुनियादी मानव अधिकार है. जब भी किसी को स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जो भी मदद चाहिए, वो बिना किसी वित्तीय कठिनाइयों के उसको मिलनी चाहिए.
