
3 सटोरियो के खिलाफ उतई थाना में FIR दर्ज
एजुकेशन हब बना सटोरियों का अड्डा
दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव द्वारा सट्टा खिलाने वालों पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है, जिसकी चारों ओर प्रशंसा की जा रही है और एक तरफ सट्टा-पट्टी का काम धड़ल्ले से चल रहा है.
उतई थाना क्षेत्र से एक और बड़ी खबर सुर्खियों पर आया है, जिसमें वार्ड में चल रहे सट्टा पट्टी के विरोध किए जाने पर कुछ लोगों द्वारा पार्षद के घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथापाई की गई. पार्षद की शिकायत पर उतई थाने में तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ज्ञात हो कि एक और जहां दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव द्वारा सट्टा खिलाने वालों पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है जिसकी चारों ओर प्रशंसा की जा रही है तो वही दूसरी ओर सट्टा का विरोध करने वाले जनप्रतिनिधि पार्षद के घर में घुसकर मारपीट किया जाना एक गंभीर चिंताजनक है. उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 15 दिन पहले सट्टा खिलाए जाने के विरोध करने पर एक पार्षद द्वारा फौजी को चाकू मार दिया गया था और आज यही दूसरी घटना है जिसमें एक जनप्रतिनिधि के घर में घुसकर मारपीट की गई. इस घटना के विरोध में उतई थाना का घेराव भी किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम रिसाली वार्ड 37 जोरातराई पुल के पास पान ठेला पर स्टॉल लगाकर धड़ल्ले से खुलेआम अवैध रुप से सट्टा पट्टी लिखा जा रहा था. जिसके कारण जोरातराई के लोग काफी परेशान थे. उसके बाद पार्षद मोहल्ले वासी के साथ मिलकर चेतावनी देकर सट्टा पट्टी लिखना बंद करवाया. उसके बाद दिनांक 29 को सट्टा पट्टी लिखने वाला अशोक देवांगन बस स्टेशन निवासी ने पार्षद को उसके घर में घूस कर गंदी गंदी गाली और जान से मार देने की धमकी दिया. उसके बाद पार्षद ने उतई थाने में पहले लिखित शिकायत किया. उसके अगले दिन थाने में एफ आई आर दर्ज करवाया.
खुले आम अवैध सट्टा पट्टी स्टॉल लगाकर एक पान ठेला के पास लगभग एक माह से लिखा जा रहा था. पार्षद ने बताया जब सट्टा पट्टी बंद करने कहा गया तो देवांगन ने बोला कि हम थाने में पैसे देते हैं तो खुलेआम कहीं भी खिल सकते हैं. पार्षद ने बोला थाने में पैसे देते हो तो थाने में जाकर खुलेआम सट्टा पट्टी लिखो फिर मुझे कोई तकलीफ नहीं होगा लेकिन मेरे क्षेत्र में लिखने नहीं दूंगा. उसके बाद सटोरिया मेरे घर आ कर गंदी-गंदी गली और जान से मारने की धमकी दिया. मैं पार्षद हो कर आज मैं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा हूं तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेंगे. पार्षद ने बताया कि कई बार थाने में शिकायत की गई है मगर कार्रवाई नहीं की जाती है.
उतई थाना घेराव के दौरान वॉर्ड 35 के पार्षद खिलेंद्र चंद्राकर, भाजपा जिला अध्यक्ष बीरेंद्र साहू, मीना सुशील संयोजक, चंद्रीका यादव, राजीव पाण्डेय, नगीना यादव, वॉर्ड 36 के छाया पार्षद दुर्गेश साहू, झब्बू देवांगन, रामदयाल साहू, जितेंद्र साहू, मंटु नायक, गगन बाग, लक्ष्मण बाग, राजेश पांडेय, पवन साहू, बन्नी अली, गजेन्द्र निषाद आलोक सिंह, आदि उपस्थिति थे.
उतई थाना पुलिस ने पार्षद हरीश नायक की शिकायत पर संजय राजपूत और सेवक राम के खिलाफ धारा 294, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. वही अशोक देवांगन के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.