
IPL 2023 के 16वें सीजन की शुरुआत आज से शुरू होगी. लीग का पहला मुकाबला 4 बार की चैपिंयन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले बार की विजेता गुजरात टाइटंस के बीच गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
आईपीएल 2023 में 10 टीमें खेल रही हैं. ये टीमें हैं- दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स.
इस टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इनमें 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ़ मुक़ाबले होंगे.
ये मैच 12 शहरों अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला में खेले जाएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का पिछला सीज़न काफी खराब रहा था. 10 टीमों में सीएसके 9वें नंबर पर रही थी. वहीं गुजरात टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही सीजन में चैंपियनशिप जीत ली थी. ऐसे में चेन्नई टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीतकर अच्छी शुरुआत करना चाहेगी.