बहुजन समाज पार्टी दुर्ग जिला इकाई की विधानसभावार संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु अति महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी इस अवसर पर मुख्य अथिति लता गेडाम (प्रदेश महासचिव बसपा छ.ग.),लोकेश महिलवार (जिलाध्यक्ष),कृष्णा कोर्सेवाड़ा (जिला महासचिव), दीपक चन्द्राकर(जिला प्रभारी) सन्तु यादव जी(जिला उपाध्यक्ष) समेत जिला व विधानसभा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम बहुजन समाज में जन्मे सभी महापुरुषों की छाया चित्रों पर माल्यार्पण किया साथ ही प्रियदर्शी,चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान के 2327 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर उन्हें याद करते हुए सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथों में लेकर उनके(सम्राट अशोक) सपनो का भारत बनाने का सभी ने संकल्प लिया.
दुर्ग जिले के सभी 6 विधानसभा कमेटी की समीक्षा की गई साथ ही नए युवा साथियों को पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि लता गेडाम प्रदेश महासचिव बसपा छ.ग., लोकेश महिलवार,कृष्णा कोर्सेवाड़ा,दीपक चन्द्राकर,सन्तु प्रसाद यादव,बंटी चौरे,राधेश्याम प्रसाद,सचिन गवई,सन्तोष बंजारे,हीरालाल टण्डन,मुकेश महिलांगे,देवानंद कुम्भकार,नागेश कोसरे,गोवर्धन घृतलहरे,संतराम भारती,अजय कश्यप,सागर सेन,जितेंद्र रंगारी,चैन सिंह घृतलहरे,कृष्णा मांडले,कमल किशोर रामटेके,मो.तौफिक आलम,नौशाद आलम, संजय श्यामकुंवर,प्रह्लाद वहाने,आर.के.बंसोड़,देवधर चन्द्राकर,उदित सेन,जितेंद्र साहू जी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.