भाठापारा निवासी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता सुनील यादव की 26 मार्च को कमजोर कच्ची दीवार के ढहने से मृत्यु हो गई. घटना 25 मार्च भाठापारा के समीप ग्राम खोखली की है. 25 मार्च को ग्राम खोखली में बूढ़ादेव कांसादान यात्रा निकाली गई थी. यात्रा का दल शाम 7:00 बजे टूटी मकान की दीवार के पास उद्बोधन कार्यक्रम के लिए रूकी. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के महासचिव चंद्रकांत यदु के उद्बोधन के दौरान 8 फीट की मिट्टी की दीवार ढह गई. जिसमें 9 लोग घायल हो गए. घायलों में सुनील यादव व परसराम वर्मा को अंदरूनी चोटें आई. घटना के बाद उन्हें बलौदाबाजार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 26 मार्च को सुबह 8.30 बजे सुनील यादव की मृत्यु हो गई.
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना व सर्व आदिवासी समाज के द्वारा 25 फरवरी से पूरे प्रदेश में बूढ़ादेव कांसादान यात्रा चलाया जा रहा है. यात्रा के माध्यम से रायपुर शहर के बूढ़ा तालाब में बूढ़ादेव की कांसा धातु से मूर्ति स्थापित करने के लिए लोगों से सहयोग लिया जा रहा है. बताया जाता है कि भाठापारा ब्लॉक के 40 गांव में यह यात्रा पूर्ण हो चुकी है, जिसमें सुनील यादव लगातार शामिल रहे.

