ग्राम पंचायत मर्रा का एकलव्य युवा संगठन कचरा उठाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. संगठन के युवा गांव में श्रम दान करते हुए पिछले 11 हफ्तों में लगभग 11 क्विंटल कचरा साफ कर चुके हैं. संगठन पेड़ों की कटाई रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें पर्यावरण के प्रति भी जागरूक कर रहे है. युवाओं के द्वारा गांव के गली-मोहल्ले की सफाई की जा रही है. गांव में किसी के भी यहां कार्यक्रम होने पर संगठन के युवा मदद करने पहुंच जाते हैं.

इस संगठन का हर एक युवा हर रविवार को श्रमदान करता है. संगठन जंगलों की कटाई को रोकने का भी प्रयास कर रहा है. जंगल को बचाने के लिए वे पंचायत के साथ मिल कर काम कर रहे हैं. गांव की हर एक गली के साथ ही वे तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों की भी सफाई कर रहे हैं तथा उन्हें साफ बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं.
एकलव्य युवा संगठन के सदस्य अपना जन्मदिन केक काटकर नहीं बल्कि पेड़ लगाकर मनाते है. सभी दुकानदारों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने सभी को डस्टबिन प्रदान किया है. शासन की योजनाओं को गांव के लोगों तक पहुंचाने के साथ ही वे इन योजनाओं का लाभ लेने में भी उनकी मदद करते हैं. संगठन के अध्यक्ष गिरधर सोनवानी, उपाध्यक्ष जीत यदु, कोषाध्यक्ष गज्जू मिथलेश, सचिव मनीष नेताम युवाओं को जोड़े रखने के साथ ही नए सदस्यों को संगठन में शामिल करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. संगठन का उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा, संरक्षण एवं स्वच्छता के उच्चतम मानकों को प्राप्त करना है.
