
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा सेंट्रल स्कूलों में क्लास 1 में एडमिशन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो चुकी है. जिन पालकों को अपने बच्चों को एडमिशन करवाना है. वे ऑफिशियल वेबसाइट Kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. केवीएस क्लास 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल 2023 है. बता दें, क्लास 1 में एडमिशन के लिए कम से कम 6 http://Kvsonlineadmission.kvs.gov.inसाल उम्र सीमा होनी चाहिए. सभी कैटगरी के लिए एडमिशन के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2023 के अनुसार की जाएगी.
माता-पिता को एक ही केंद्रीय विद्यालय में एक बच्चे के लिए एक आवेदन पत्र जमा करना होगा. यदि कई फॉर्म जमा किए जाते हैं, तो प्रवेश के लिए केवल अंतिम आवेदन पर विचार किया जाएगा. पंजीकृत उम्मीदवारों की पहली प्रोविजनल चयन और वेटिंग लिस्ट की घोषणा 20 अप्रैल, 2023 को की जाएगी. पात्र अभ्यर्थियों की चयनित लिस्ट 21 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी. इसके साथ ही कहा गया है कि यदि किसी क्लास 2 में एडमिशन के लिए सीट खाली होगी तो उसके लिए भी जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उम्र की बात क्लास 1 में एडमिशन के लिए कम से कम 6 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 31 मार्च 2023 से की जाएगी. बच्चे की आयु 8 साल से कम होनी चाहिए. केवी नए एडमिशन में एससी वर्ग के लिए 15 साल, एसटी के लिए 7.5 फिसदी और ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत सीटें आरक्षित किए गए हैं.
कैसे करें केवीएस एडमिशन के लिए अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट- kvs.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- आवश्यक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पंजीकरण करें.
- केवीएस प्रवेश आवेदन पत्र भरें
- सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें. सबमिट पर क्लिक करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए केवीएस प्रवेश पत्र डाउनलोड करें