
भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन ने दिल्ली में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है. वे ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बनी हैं. 50 किग्रा वेट कैटेगरी में भारतीय स्टार ने अपने मुक्कों का दम दिखाया और 2 बार की एशियन चैंपियन वियतनाम की ती ताम को 5-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. 5 जजों के दिए स्कोर से भारतीय मुक्केबाज ने 28-27, 28-27, 28-27, 29-26 और 28-27 से मुकाबला जीता. इसी के साथ इस चैंपियनशिप में भारत का ये तीसरा गोल्ड मेडल है. उनसे पहले मैरीकॉम यह कारनामा कर चुकी हैं. निखत के बाद टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने भी गोल्ड जीता.